Satyamev Jayete (सत्यमेव जयते) मर्दानगी

 

Fill the gap with correct verbs and words

सत्यमेव जयते (Victory of truth)-                                             Actor -Amir khan

नमस्कार, आदाब, खुशामदीद

सत्यमेव जयते (Victory of truth)

इस सीजन के आख़िरी एपिसोड में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है.

दोस्तो, हमें अक्सर यह रिएक्शन(reaction) _______________है कि हमने ‘सत्यमेव जयते’ में महिलाओं की समस्याओं को उठाया है हमेशा उनका नज़रिया दिखाया है, मर्दों की बात, उनकी समस्याओं की बात ज़्यादा नहीं की है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए बाय पब्लिक डिमांड(by public demand) हमने आज का टॉपिक चुना है मर्दानगी.

दोस्तो आज हमारी ऑडियंस में आधे मर्द हैं और आधी महिलाएँ. बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी का थैंक यू सो मच फॉर बीइंग हियर. (Thank you so much for being here.)

तो सबसे पहले तो मैं मर्दों से बात करना चाहूँगा. आपके मन में एक असली मर्द की क्या परिभाषा है?

क्या अलफ़ाज़ आते हैं आपके मन में एक मर्द के बारे में ________ हैं

जब उसकी ज़रूरत हो तो उस वक्त जैसे कोई मुसीबत में एक लेडी फंस जाती है या कोई भी, उस वक्त उसने वहाँ से डरकर भागना नही चाहिए वहाँ से. अगर वह उसको बचाने की कोशिश भी करता है तो वह एक मर्द की क्वालिटी हो गया. प्रोटेक्टर(protector)-रक्षक

अरे भई कुनाल, आइए ज़रा इस बोर्ड पर रक्षक ________ भाई.

एक एक वर्ड(word) ___________

असली मर्द क्या होता है ?

असली मर्द वही है जो औरतों की इज़्ज़त करे. इज़्ज़त देने वाला. आप माइक दीजिए

सर, असली मर्द वह होता है जो बहादुर होता है-बहादुर.

असली मर्द बहादुर होता है. जो मेहनत करके अपने घर को _________ है. वह असली मर्द होता है.

मेहनती लिखिए.

और, और मुझे बताइए

जो हमेशा दूसरों की मदद करे. मददगार ___________

मुझे लगता है दूसरे बोर्ड की ज़रूरत पड़ने वाली है.

और, और _______________

असली मर्द बलवान होना चाहिए. ताकतवर होना चाहिए बलवान होना चाहिए

मर्द वह होता है जिसकी सोच अच्छी होती है, जिसकी सोच अच्छी हो. नेक और अच्छी सोच हो.

नेक करेक्ट (correct?)

असली मर्द वही होता है जो समझ से काम ले. समझदार लिखिए.

बड़े कमाल की qualities हैं यार मर्दों की तो.  और

असली मर्द वह होता है जो ईमानदार हो. असली मर्द ईमानदार होता है.

मेरी नज़र में सर असली मर्द वह होता है जिसे दर्द नहीं होता है. जिसे दर्द नहीं होता ! दर्द नहीं होता है, मतलब? और लोगों को दर्द देता है. ऐसा कुछ है? नहीं, जिसे ख़ुद दर्द नहीं होता.

एक जगह और बची है अपने पास. और कोई मुझे बताना चाहेगा. जो बहुत सेंसिटिव हो. संवेदनशील हो. मन में उसके प्यार हो, प्रेम हो.

दोस्तो, यहाँ इतने मर्द जो मौजूद हैं. हम सबकी यह फीलिंग्स हैं. कि एक असली मर्द जो है उसमें यह सारी qualities होती है. ये सारे रूप होते हैं. अब हम औरतों से _________ हैं.

रोज़मर्रा की ज़िंदगी में मुझे यकीन है. आप लोग बहुत सारे मर्दों से मिलते होंगे तो आपको क्या लगता है? हममें ऐसी कुछ qualities हैं? कौन बताएगा मुझे.

नहीं, ये qualities मैंने तो देखी ही नहीं हैं देखा जाए तो अगर रक्षक नहीं, वो क्या करते हैं मतलब, अपनी फैमिली अपने लोग हैं उनके लिए रक्षक हैं, लेकिन क्या सबके लिए हैं?

तो लड़कियों से अभी यह सवाल पूछता हूँ, कि आप में से कितनी लड़कियाँ हैं? हाथ उठाके बताइए जो मानती हैं कि लड़के हमको रक्षक नहीं लगते. तो करीबन सारी लड़कियाँ ये _________ हैं कि मर्द रक्षक नहीं होते. रक्षक कैंसल _________ भाई.

रक्षक तो नहीं हैं हम भाई. और कौन  बताएगा मुझे?

संवेदनशील तो बिलकुल नहीं होते, संवेदनहीन होते हैं. सेंसिटिव किसने बोला था? भैया, माफ़ी चाहता हूँ, वह भी कटनेवाला है. वह संवेदनशील काट दो भाई.

इज़्ज़त देते हैं मर्द?

कोई औरत जाती है उनके सामने वह जो इज़्ज़त होती है वह उनकी नज़र में नहीं होती सीटी बजाना. आइटम है, यह है वह है ये जो words आते हैं तो यह इज़्ज़त बात नहीं आती. कुछ होंगे जो देते हैं इज़्ज़त. वह भी बहुत मुश्किल से _________ हैं. कभी-कभी ऐसे गुजरते वक्त.

बहुत मुश्किल से _______ हैं तो इज़्ज़त देने वाले भी गए. मैं इसमें कहना चाहूँगा कि इसमें तो तीन चीज़ तो मैं ही उड़ा देता हूँ. हिन्दुस्तान में कितने लोग ईमानदार हैं? ये बता दीजिए मुझे.

तो असली मर्द अगर उसकी पहचान है ईमानदार तो बहुत कम असली मर्द हैं हिन्दुस्तान में.

तो ईमानदार तो वैसे ही कट गया.

समझदार- समझदार भी कट गया.

नेक, नेक होते हैं? नेक भी काटो भई.

जिसे दर्द  नहीं होता. किसने कहा था? तो आपको दर्द नहीं होता? कभी आपको चोट लगी, गिर गए तो दर्द नहीं होता आपको?

Sir,  होता है. दर्द होता है, तो फिर आप असली मर्द नहीं हैं? या क्या? जिसको दर्द  होता, माफ़ _______________ वह काटना पड़ेगा.

क्या है क्या बच गया? बहादुर, बहादुर होते हैं मर्द नहीं होते, आप लोग क्यों बोल रहे हैं, बहादुर नहीं होते.

मर्द तो बहुत इमोशनली वीक(emotionally weak) होते हैं. आई मीन (I mean) बाहर से दिखाने को fights में ताक़तवर हैं but अन्दर से लाइफ में कोई प्रॉब्लम (problem) आ गई कोई सिचुएशन(situation) उन्होंने फेस(face) किया तो हमेशा डर जाते हैं, “बिखर जाते हैं.” उन्हें औरतों का सहारा ____________ फेस करने के लिए. जज़्बाती तौर पर, कमज़ोर होते हैं. बहादुर भी कटता है.

मेहनती होते हैं. मर्द मेहनती होते तो बहुत सारी औरतें ख़ुद काम करके घर नहीं चला रही होतीं.

और वह दारू पीकर कहीं पड़े नहीं होते वह मेहनती कहाँ से हो गए. मेहनती भी गया. मददगार होता है मर्द?

औरत आदमी की मददगार होती है, आदमी नहीं कभी  औरत  का मददगार होता है.

औरतें मदद करती हैं. मददगार भी कट गया ये तो ख़त्म हो गया. यहाँ पर अभी एक बचा है बलवान.

बलवान होते हैं भई मर्द, इतना तो बक्श __________ हमें.

क्यों बलवान क्यों नहीं? जिनसे उनकी ताकत कम है उनके ऊपर वह रौब जमा सके, वहाँ पर वह बलवान होते हैं. क्या बात है! अगर मेरे सामने चार फुट का  आदमी है तो मैं बलवान हो गया. मेरे सामने छह फुट का आदमी है तो ऐसा रहूँगा .

तो जो आपसे कमज़ोर है उसी के सामने आप बलवान होते हो वर्ना आप बलवान नहीं होते. बिलकुल सही कहा आपने अफ़सोस की बात है कि बलवान भी कट गया.

मैंने बड़ी कोशिश की थी, बलवान को बचाने की. लेकिन बलवान भी कट गया. भई आपको क्या लग रहा है?

सही बोल रहे हैं लोग? आप agree करते हैं क्या बोल रही हैं लेडीज (ladies).

मैं बिलकुल disagree हूँ क्योंकि, लड़कियों से आप disagree हैं क्यों ऐसा नहीं है कि एक शराबी गाँव में मस्ती करके चला गया तो सारा गाँव शराबी हो गया. मर्द बहुत ख़ुश हो गए.

 

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *