दरवाज़ा (कविता)

https://www.sarita.in/poem/hindi-kavita-darwaza

दरवाज़ा

 

 

घर बहुत बड़ा था

लेकिन दरवाज़ा

बहुत छोटा

धूप, हवा, बारिश

सब का आना था मना

घर में रहते थे

बस चंद लोग

एकदम अपरिचित

जैसे रेलगाड़ी के

किसी डब्बे में

बैठे हों अजनबी

खटखटाया बहुत

दरवाज़ा उस ने

भूखी प्यासी थी

प्यार की वह

खुला न फिर भी

वह बंद दरवाज़ा

तंग दिल और तंग दरवाज़े

ऐसे ही तटस्थ रहते हैं

धड़ाक से बंद हो जाते हैं इन के कपाट

मात्र चाहने वालों के

दुखों की गंध से.

 

– डा. कुसुम नैपसिक

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *