20 हिंदी मुहावरे हिंदी और अंग्रेज़ी अर्थ सहित I Hindi idioms with English and Hindi Explanation.

  • नौ दो ग्यारह होना (भाग जाना)
  • लाल पीला होना (ग़ुस्सा होना)
  • सफ़ेद झूठ ( झूठ बोलना)
  • पानी पानी होना (शर्म आना)
  • कान का कच्चा होना (बिना सोचे किसी की बात मान लेना)
  • ईद का चाँद होना (बहुत समय के बाद दिखाई देना)
  • एक अनार सौ बीमार (जब कोई चीज़ कम हो और बहुत लोग उसे चाहते हों)
  • आँख चुराना/आँखें चुराना (शर्म के कारण छिपना)
  • आँख का तारा (बहुत प्यारा)
  • आकाश चूमना (तरक़्क़ी करना)
  • किताबी कीड़ा (बहुत पढ़ाई करना)
  • खिचड़ी पकाना (गुप्त योजना बनाना)
  • नमक मिर्च लगाना (छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ा कर बताना)
  • आग में घी डालना (ग़ुस्से को और भड़काना)
  • मुँह में पानी आना (खाना देखकर उसे खाने का मन करना)
  • टेड़ी खीर होना (मुश्किल काम)
  • पाँचों उँगलियाँ घी में होना (बहुत फ़ायदा होना)
  • दाल में कुछ काला होना (कुछ गड़बड़ होना)
  • आपे से बाहर होना (बहुत ग़ुस्सा होना)
  • आगे कुआँ पीछे खाई (बहुत बड़ी मुसीबत आना)

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *