Main koi aesa geet gaaun मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
YES BOSS (1997)
Fill in the blanks and circle all the subjunctives/optatives.
मैं कोई ऐसा गीत (1)_________________ कि आरज़ू (desire) जगाऊँ
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ कि आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम (2)___________
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ कि आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ कि आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो
तुम को (3)___________(to call), ये पलकें (eyelid) बिछाऊँ (spread)
क़दम (step) तुम जहाँ-जहाँ (4)_________(to put)
ज़मीं (ground) को आसमाँ (sky) बनाऊँ, सितारों से सजाऊँ
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ कि आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो
मैं तितलियों (butterfly) के पीछे (5)____________(to run)
मैं जुगनुओं (firefly) के पीछे जाऊँ
ये रंग हैं, वो रोशनी (light) है
तुम्हारे पास दोनों (6)___________(to bring)
जितनी खुशबुएँ (fragrance) बाग़ (garden) में मिलें
हाँ, जितनी खुशबुएँ बाग़ में मिलें
मैं लाऊँ वहाँ पे कि तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ, मैं गुलसिताँ (garden) (7) ______(to make)
अगर तुम कहो
मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ कि आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो
अगर कहो तो मैं सुनाऊँ तुम्हें हसीं कहानियाँ
सुनोगी क्या मेरी ज़बानी तुम एक परी (angel) की दास्ताँ (story)?
या मैं करूँ तुम से बयाँ (describe)
हाँ, या मैं करूँ तुम से बयाँ
कि राजा से रानी मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में तुम्हें लेके जाऊँ
अगर तुम कहो
तुम को बुलाऊँ, ये पलकें बिछाऊँ
क़दम तुम जहाँ-जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ, सितारों से सजाऊँ
अगर तुम कहो.