Hindi song (Ye tera ghar ye mera ghar)
फ़िल्म- साथ-साथ (1982)
Part 1: Fill in the blanks.
यह ______ घर यह मेरा घर
किसी को देखना हो गर (अगर=if)
तो पहले आ के माँग (to ask for) ले
मेरी नज़र (view) _____ नज़र
यह तेरा घर यह मेरा घर
किसी को देखना हो गर
तो पहले आ के माँग ले
मेरी नज़र तेरी नज़र
यह तेरा घर यह मेरा घर
यह _____ बहुत हसीन (beautiful) है
यह घर बहुत हसीन है
यह घर बहुत हसीन है
ना बादलों की छाँव में
ना चाँदनी के गाँव में
ना _____ जैसे रास्ते
बने हैं इसके वास्ते
मगर यह घर अजीब है
ज़मीन के क़रीब है
यह ईंट-पत्थरों का घर
हमारी हसरतों का घर
यह तेरा घर यह मेरा घर
यह घर बहुत हसीन है (2)
जो चाँदनी नहीं तो क्या
यह रौशनी है प्यार की
दिलों के फूल खिल गए
तो फ़िक्र क्या बहार की
_____ घर ना आएगी कभी खुशी उधार की
हमारी राहतों का घर
हमारी चाहतों का घर
यह तेरा घर यह मेरा घर
यह घर बहुत हसीन है (2)
यहाँ महक वफ़ाओं की
मुहब्बतों का रंग है
यह घर तुम्हारा ख्वाब है
यह घर मेरी उमंग है
ना आरज़ू पे कैद है
ना हौसले पे ज़ंग है
हमारे हौसलों का घर
_____ हिम्मतों का घर
यह तेरा घर यह मेरा घर
किसी को देखना हो गर
तो पहले आ के माँग ले
मेरी नज़र तेरी नज़र
यह तेरा घर यह मेरा घर
यह घर बहुत हसीन है
क्या उनका घर सुंदर है?
Part 2: Read and circle all the correct answers.
1.what is in the hands of man? 0.57 min.
(आदमी के हाथ में क्या है?) circle
- अमरूद b) पानी
- खाना d) किताब
2. Buckets का रंग क्या है?(1:15 min.)
- सफ़ेद b) हरा
- नीला d) लाल
3. What the man carries? 2:21 min.
- फल b) फूल
- किताब d) सब्ज़ी
4. What makes the women cry?
- आदमी 2) प्याज़ 3) आलू
5. How are they feeling? Circle
- उदास ब) ख़ुश
6. What clothes man wears in the song? Circle
साड़ी, पैंट, क़मीज़, कुर्ता-पाजामा
7. What clothes women wears in the song? Circle
क़मीज़, पैंट साड़ी, सूट-सलवार, कुर्ता-लूँगी
8. What are the things you see in their house? Circle
घड़ी (watch/clock), खिड़की, दरवाज़ा, दीवार, अख़बार, पंखा (fan),परदा (curtain), सीढ़ी (staircase), कपड़े (clothes), बाल्टी (bucket), किताब, पानी, फूल सब्ज़ी, सोफ़ा, पलंग (bed),फल
9. उनका घर कैसा है? Circle
- बड़ा ब) छोटा
10. Where do they sleep? Circle
- घर में b) बाहर c) घर के बाहर